logo

कवि सौरभ सुमन के फेसबुक पेजेस पर हैकर्स का हमला



मेरठ - सनातन परंपरा एवं राष्ट्रवाद की कविताएं मंचों से गाने वाले मुखर क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुस्लिम हैकर्स ने हमला किया। कल दोपहर बाद उनके तीन पृष्ठ क्रमशः कवि सौरभ जैन सुमन, अमेरिकन किड्स साकेत एवं हिंदी साहित्य अकादमी को निशाना बनाते हुए हमजा खलील, हमदान खान एवं एंड्रू टी ने पेजेस के समस्त अधिकार सौरभ जैन सुमन के प्रोफाईल से डिलीट कर दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर वो पेज दिख तो रहे थे पर उनमें एडिट या पोस्ट करने का या उनको एक्सेस करने का कोई तरीका नहीं दिखा।
सौरभ सुमन और उनकी पत्नी विख्यात कवयित्री डॉ अनामिका जैन अंबर ने इस संदर्भ में दिल्ली की आईटी सॉल्यूशन कंपनी साहित्य डिजिटल से संपर्क किया जिन्होंने पूरी रात इसपर काम किया और मेटा से आग्रह किया की तीनों पृष्ठ हैकर्स से मुक्त किए जाएं। आज सुबह तक एक्सेज नही मिला था किंतु बाद में एक्सेस मिला। अभी भी कुछेक बग्स शेष हैं।
बतौर सौरभ जैन सुमन उनको आए दिन देश विरोधी मानसिकता रखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स से धमकियां मिलती रहती हैं। अनेक बार पहले भी उनकी कई पोस्ट ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। राष्ट्रवाद की कविताओं को पढ़ने के कारण एक बड़ा विपक्षी मानसिकता रखने वाला वर्ग उनके विरुद्ध सक्रिय रहता है। पिछले दिनों भी सौरभ जैन सुमन को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिस संदर्भ में थाना सदर बाजार मेरठ में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

52
9500 views